सीतापुर, जनवरी 12 -- अटरिया, संवाददाता अटरिया इलाके में सोमवार को खेत में पानी लगाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। आसपास के लोगों ने समझा- बुझाकर उन्हें शांत कराया। देर शाम एक पक्ष अपने कुछ साथियों के साथ दूसरे पक्ष के घर के सामने धमका। गालियां देते हुए तीन राउंड हवाई फायरिंग कर दी। फायरिंग से गांव में दहशत फैल गई। तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। अटरिया के चैनपुर शिवरा गांव निवासी काशी सोमवार सुबह खेत में पानी लगा रहे थे। खेत में पानी लगाने का लेकर पड़ोस के संदीप से काशी की कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों में गाली गलौज और मारपीट होने लगी। शोर सुनकर आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर बीच बचाव कर दोनों को शांत कराया। संदीप का आरोप है कि रात करीब आठ बजे वह अपने घर पर थे। तभी काशी के दामाद बाराबंकी के बड्डूपुर भक...