संभल, जुलाई 21 -- बमनपुरी निवासी रोहताश पुत्र कुमरसेन रविवार रात करीब 11 बजे खेत में पानी लगा रहा था, तभी गांव के ही सोनू पुत्र सौदान, संजू पुत्र गोपाली, बाबूराम पुत्र रामकुमार और गोपाली पुत्र महेंद्र मौके पर पहुंचे और पानी लगाने को लेकर विवाद करने लगे। पीड़ित ने विरोध किया तो उसकी पिटाई कर दी। थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि चार नामजद व्यक्तियों के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...