कौशाम्बी, जनवरी 16 -- मंझनपुर, संवाददाता सैनी थाना क्षेत्र के काजीपुर पथरावां गांव में गुरुवार सुबह खेत की सिंचाई के दौरान दो पक्ष भिड़ गए। इनके बीच जमकर लाठी-डंडे चले। इससे महिलाओं समेत नौ लोगों को चोटें आई हैं। मामले में उप निरीक्षक की तहरीर पर मुकदमा कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सभी घायलों का मेडिकल करा दिया गया है। उप निरीक्षक साहब लाल ने बताया कि गुरुवार सुबह झगड़े की सूचना पर वह हमराहियों के साथ काजीपुर पथरावां पहुंचे। वहां देखा कि गांव के राम नजर व उदित सिंह खेत में पानी लगाने की बात को लेकर मारपीट कर रहे हैं। मारपीट में इनके परिजन भी शामिल थे। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया। लाठी-डंडों की चपेट में आने से राम नजर, उसकी पत्नी गुलाब कली, बेटी प्रीती तथा बेटे दिवान सिंह को चोटें आईं। वहीं, द...