गंगापार, जून 28 -- थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरहटा गांव निवासी गुड्डी देवी ने अपने देवर के विरुद्ध शिकायती पत्र दिया। जिसमें उसने बताया कि खेत में पानी लगाने के लिए देवर के खेत में लगे समरसेबल के पास गई। देवर ने पानी लेने से मना किया और मारपीट की, जिससे उसे आंतरिक चोटें आईं हैं। पीड़िता ने बताया कि उसका देवर पहले भी कई बार मारपीट कर चुका है। मामले को लेकर थाना कौंधियारा में शिकायत दर्ज कराई गई है। पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी देवर फरार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...