फिरोजाबाद, मई 18 -- थाना एका क्षेत्र में खेत में पानी लगाते समय विद्युत करंट लगने से युवक की मौत हो गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है। गांव केलई निवासी 19 वर्षीय नरेंद्र कुमार पुत्र राजेश कुमार रविवार की दोपहर अपने खेत में पानी लगा रहा था। वहीं खेत में हाई टेंशन का विद्युत पोल लगा था। उसी दौरान उसके गीले हाथ विद्युत पोल से छू गये। जिससे उसे करंट लगा। जिससे उसकी चीख निकल गई। जिससे वह जमीन पर गिर गया। हादसे के बाद आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग वहां पहुंचे। लोगों ने उसे बाहर निकाला। तब तक नरेंद्र दम तोड़ चुका था। परिजन भी खेत पर पहुंच गए। पता चलते ही पुलिस शव को जिला अस्पताल लेकर आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...