गोरखपुर, जून 16 -- बेलीपार। धान की रोपाई के दौरान हाई वोल्टेज बिजली का खंबा खेत में धंसने की वजह से झुक गया, जिससे जिसकी मरम्मत के दौरान 17 गांवों की बिजली सप्लाई तीन घंटे तक बाधित रही। बिजली न होने से उमस भरी गर्मी में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। सेवई उपकेंद्र के महावीर छपरा फिडर से 17 गांवों की बिजली सप्लाई की जाती है। रविवार सुबह करीब 8:00 बजे कैलाश राय के खेत में लगे खंमा धान रोपाई के दौरान खेतों में भरे जा रहे पानी की वजह से 11 हजार हाई वोल्टेज लाइन का खंभा धंस कर एक तरफ झुकने लगा, जिसे देख खेत में काम कर रहे लोग खेत से भागकर बाहर निकल गए। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। खेत में काम कर रहे मजदूरों ने तुरंत सेवई उपकेंद्र को सूचना दी, जिसके बाद बिजली सप्लाई बंद कर दिया गया। मौके पर पहुंचे बिजली कर्मचारियों ने खंभे ...