समस्तीपुर, नवम्बर 4 -- सरायरंजन। थाना क्षेत्र के शेरपुर नरसारी स्थित वार्ड 14 में खेत में पानी बहाने से मना करने पर गांव के कतिपय लोगों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया। इसमें दो लोग घायल हो गए। इस संबंध में गांव निवासी विमन पासवान की पत्नी राधा कुमारी के लिखित बयान पर सरायरंजन थाना कांड सं.205 /25 दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी में राधा कुमारी ने कहा है कि विगत मंगलवार की दोपहर वह राकेश पासवान के साथ अपने घर के बगल में लगी बैगन तथा ओल की फसल को देख रहे थे। इस बीच देखा कि गांव के ही सकिंद्र पासवान की पत्नी सुशीला देवी उनके खेत में नल जल का पानी बहा रही है। पानी बहाने से मना करने पर वह आग बबूला हो गई और गाली गलौज करने लगी। इसी बीच सात आठ लोग जुट गए और राकेश पासवान के साथ मारपीट करने लगे। बीच बचाव करने पर उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया तथा उनक...