गोरखपुर, जुलाई 5 -- गुलरिहा, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा क्षेत्र के राजी एकला नंबर एक में शुक्रवार शाम दो पट्टीदारों के बीच खेत में पानी बहने के विवाद को लेकर मारपीट हो गई, जिसमें दोनों पक्षों से तीन लोग घायल हो गए। गुलरिहा पुलिस दोनों पक्षों की तहरीर पर कुल नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, क्षेत्र के राजी एकला नंबर एक निवासिनी ज्ञांति देवी का आरोप है कि शुक्रवार की शाम 3:30 बजे देवरानी मनोरमा खेत में पानी बहा रही थी, मना करने पर सनी देओल, शंभू, रामश्री, भगवान व मनोरमा देवी लाठी-डंडा व कुदाल लेकर दरवाजे पर चढ़ गई और पीड़िता व उसकी दोनों बेटियां को मारपीट दी। यह भी आरोप है कि थाने पर शिकायत करने जाते समय रास्ते में रोककर जान से मारने की धमकी दी गई। वहीं दूसरे पक्ष के सुरस्वती का आरोप है कि पट्टीदार ...