मोतिहारी, नवम्बर 26 -- सिकरहना। ढाका थानान्तर्गत कुशवंशी नगर गांव में मंगलवार की सुबह बिजली करंट की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गयी। मृतक शिवपूजन राम (58) राम है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया। घटना के संबंध में बताया गया है कि मृतक सुबह में गोभी के खेत में मोटर से पानी पटाने के लिए गया था। मोटर बंद करने के क्रम में वह बिजली के चपेट में आ गया। परिजन उन्हें इलाज के लिए ढाका अनुमंडलीय अस्पताल ले गये, जहां उनकी मृत्यु हो गयी। घटना के बाद मृतक के परिजनों में चीख पुकार मच गयी। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गयी। थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया है। मामले में एक यूडी केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...