पूर्णिया, जुलाई 13 -- बैसा, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के मझौक पंचायत अन्तर्गत फुलबाड़ी गांव में शनिवार सुबह एक किसान की बिजली करंट लगने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार स्थानीय किसान 42 वर्षीय मो. रमजान शनिवार सुबह करीब 9 बजे अपने खेत में सिंचाई के लिए गया था। खेत में पानी पटाने के लिए उसने मोटर चालू किया। इसी दौरान बगल में बिजली के खुले तार की चपेट में आने से उसे करंट लग गया। जब काफी देर तक वह घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई। खोजबीन करने पर परिजन खेत पहुंचे तो किसान अचेत अवस्था में मिला। आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बैसा लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही जहां परिजनों में चीख पुकार शुरू हो गयी वही गांव में मातम पसर गया। मृतक के घर मे पत्नी शाहजादी और चार मासूम बेटियां बेस...