रामपुर, अगस्त 4 -- रविवार को सपा सांसद प्रतिनिधि नसीम मियां और सपा नेता रामबहादुर सागर ढकिया के रवानी पट्टी गांव पहुंचे। उन्होंने कहा कि यहां एक दलित समाज के किसान का अधिकारी उत्पीड़न कर रहे हैं। गांव निवासी द्वारका प्रसाद की पत्नी लाडवती के मुताबिक उनके खेत में पहले से ही तीन जगह का पानी निकास हो रहा है। अब चौथी पुलिया और निकास और उनके खेत में किया जा रहा है।ने बताया कि इस बाबत बीडीओ ऐसे में फसल डूब जाएगी। जिस खेत का पानी निकालने के लिए पुलिया बनवाई जा रही है उस खेत की मिट्टी पहले ही उठा रखी है और अब जबरदस्ती दूसरे के खेत में पानी निकल जाने के लिए पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है। सांसद प्रतिनिधि से बात की गई है। इसे रोका नहीं गया तो वे धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...