उरई, दिसम्बर 10 -- माधौगढ़। कोतवाली क्षेत्र के धमना में सीने में तेज दर्द के चलते किसान जमीन पर गिर गया। आस-पास काम करें किसानों ने परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद किसान को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुन घर में कोहराम मच गया। बुधवार को माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के धमना निवासी 59 वर्षीय दुर्गा प्रताप सिंह गेहूं के खेत में पानी लगा रहें थे और शाम को सीने में तेज दर्द के चलते गिर गए। आस-पास काम कर रहें किसानों ने परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने दुर्गा प्रताप सिंह को सीएचसी में भर्ती कराया जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।सीएचसी प्रभारी डाक्टर मनीष राजपूत का कहना है कि तेज दर्द के चलते अटैक पड़ गया। इससे मौत हो गई। मौत की खबर सुन मृतक की पत्नी आशा देवी,पुत्र वैभव...