हापुड़, सितम्बर 17 -- क्षेत्र के एक गांव में युवक के साथ खेत में काम करने के दौरान मारपीट का मामला सामने आया है। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। पीडि़त ने बताया कि 20 जुलाई 2025 को सुबह करीब 10 बजे वह अपने खेत में पानी दे रहा था। इसी दौरान गांव का ही युवक आरिफ वहां आ पहुंचा और जबरन खेत से पानी काट लिया। पीडि़त ने इसका विरोध किया तो आरोपित ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और धारदार हथियार से हमला कर दिया। शोर सुनकर पीडि़त की बहन मौके पर पहुंची और भाई को बचाने लगी। आरोपी आरिफ, जावेद, रूबी व नसरीन ने उस पर भी हमला कर गंभीर चोटें पहुंचाईं और उसके कपड़े फाड़ दिए। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और बड़ी मुश्किल से आरोपियों के चंगुल से बचाया गया। पीडि़त ने तत्काल 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। आरोप लगाया...