प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 19 -- कुंडा। हथिगवां थाना क्षेत्र के दिलीप यादव पुत्र जगन्नाथ यादव ने पुलिस को तहरीर दी। आरोप है कि पांच फरवरी शाम करीब पांच बजे उसने खेत में पानी लगाया था। पानी पड़ोसी बचऊ पांडेय के खेत में चला गया। नाराज पड़ोसी उसे और उसके भाई पंकज यादव को पीटने लगे। बीच-बचाव करने पहुंचे पिता जगन्नाथ, मां संवारा देवी, भाभी संगीता पत्नी राजेन्द्र यादव, अनीता देवी पत्नी पंकज यादव को भी मारा पीटा। पीड़ित दिलीप यादव की तहरीर पर पुलिस ने गणेश, राजू, अशोक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...