फतेहपुर, नवम्बर 14 -- औग। थाना क्षेत्र के मकुवाखेड़ा गांव में खेत में पानी भर जाने को लेकर बुधवार की रात विवाद हो गया। पूर्ति यादव ने बताया कि उसका खेत पहले से सींचा हुआ था जहां गेहूं की बुवाई होनी थी। आरोप है कि गांव के उदयभान ने अपने खेत की सिंचाई का पानी उसके खेत में आने दिया, जिससे फसल बोआई रुक गई। पति ने आपत्ति जताई तो उदयभान, उसकी पत्नी निशा और पुत्री पायल ने मिलकर लाठी-डंडों से उनकी पिटाई कर दी। मारपीट में गंभीर चोटें आने का आरोप लगाया गया है। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी और मौके से भाग निकले। थाना प्रभारी रमाशंकर सरोज ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...