हाथरस, नवम्बर 6 -- हाथरस। मुरसान के गांव नगला टोंटा में खेत में पानी छोड़ने को लेकर दो पक्ष भिड़ गए। जिसके बाद उनके बीच जमकर लाठी-डंडे चले। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली मुरसान के गांव नगला टोंटा में एक जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा है। एक दूसरे पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाया जा रहा है। आरोप है कि नगला टोंटा गुवरारी निवासी हरेंद्र के अनुसार, यह विवाद जमीन पर जबरन कब्जे का है। उन्होंने 30 अक्टूबर को एसडीएम से शिकायत की थी कि परिवार में बंटवारा न होने के बावजूद एक व्यक्ति उनकी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहा है। हरेंद्र ने आरोप लगाया कि परिवार के एक सदस्य ने अपनी करीब चार बीघा जमीन बेची है। उनका कहना है कि जमीन खरीदने वाला व्यक्ति बेची गई भूमि के बजा...