गोंडा, अप्रैल 6 -- धानेपुर, संवाददाता। क्षेत्र के रमखड़वा गांव खेत में पानी छोड़ने का विरोध करने पर बाप-बेटी के साथ मारपीट की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। धानेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ख्वाजाजोत के मजरा रमखड़वा निवासी राजाराम के मुताबिक शनिवार की सुबह वह खेत की जुताई कराने के उद्देश्य से गये हुए थे। इसी दौरान देखा कि विपक्षी ने अपने खेत का पानी उसके खेत में काट दिया है। विरोध करने पर लात घूसा लाठी डंडा से मारने पीटने लगी छुड़ाने में आई बेटी वंदना को भी मारपीटा जिससे दोनों को चोटें आई है। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि विपक्षी शनि कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...