गोरखपुर, सितम्बर 13 -- हरपुर-बुदहट, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कटाइटिकर में ताल से पानी चलाने के विवाद में युवक पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया। आरोपी युवक भी उसी गांव का है। घायल युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा है। कटाइटिकर निवासी पीड़ित कृष्ण कुमार ने पुलिस को बताया कि पांच सितंबर को उसने धान के खेत में गांव के ताल से पानी चलाया था। इसी बात पर खुन्नस निकालते हुए 12 सितंबर की शाम करीब पांच बजे रास्ते में घेरकर गांव के ही राजनाथ गौड़ ने गाली-गलौज करते हुए चाकू से पेट में वार कर दिया। चीख-पुकार सुनकर पहुंचे परिजनों ने कृष्ण कुमार को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...