आरा, नवम्बर 17 -- आरा, हि.सं.। शहर के टाउन थाना क्षेत्र के इब्राहिम नगर मोहल्ले में सोमवार की सुबह खेत में पानी गिराने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसमें मां-बेटा समेत दोनों पक्षों के चार लोग जख्मी हो गए। सभी का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया गया। घायलों में एक पक्ष के इब्राहिम नगर मोहल्ला निवासी हीरालाल महतो की 55 वर्षीय पत्नी प्रभावती देवी, पुत्र छोटू लाल महतो, जबकि दूसरे पक्ष स्व. जमुना सिंह की पत्नी राजमुना देवी और पुत्र मनीष कुमार शामिल हैं। बताया जा रहा है कि छोटू लाल महतो के खेत में धान की फसल लगी है। उसमें मनीष कुमार के खेत का पानी जा रहा था। इसे लेकर उनके बीच कहासुनी हुई। इसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और मारपीट करने लगे। इसमें चारों लोग जख्मी हो गये। ....

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...