पीलीभीत, फरवरी 17 -- दियोरिया कोतवाली क्षेत्र के गांव बढ़ैरा निवासी राकेश पुत्र कमला चरन ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि उसके भाई राजेश, रामकुमार पुत्रगण कमला चरन और नीतेश पुत्र राजेश उसके खेत में खड़ी गेंहू की फसल में पाइप लाइन डालकर सिंचाई कर रहे थे। उसने कहा कि मेंड़ के किनारे पाइप लाइन डाल दो जिससे नुकसान नहीं होगा। इसी बात को लेकर गाली गलौज करते हुए लाठी डंडों से मारपीट करने लगे। चीख-पुकार सुनकर गांव वाले एकत्र हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...