महाराजगंज, नवम्बर 20 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। फरेंदा क्षेत्र के ग्राम भैया फरेंदा में खेत में पराली को जलता देख एसडीएम शैलेन्द्र गौतम व सीओ फरेंदा अनिरुद्ध पटेल गाड़ी रोक खेत में पहुंच गए। पराली की आग को बुझाया। किसानों को जागरूक करते हुए बताया कि उपग्रह से लगातार पराली जलने की निगरानी की जा रही है। ऐसे में जो भी किसान पराली जलाएग उसके खिलाफ कार्यवाही निश्चित है। एसडीएम ने कंबाइन मालिकों को भी किसानों से पराली न जलाने के लिखित वचन लिए बिना फसल की कटाई नहीं करने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...