विकासनगर, जून 9 -- विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत कृषि विज्ञान केंद्र ढकरानी के वैज्ञानिक और कृषि, उद्यान, पशुपालन विभागों के अधिकारियों की ओर से सीधे किसानों के खेत में फसलों के अच्छे उत्पादन को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सोमवार को विकासखंड चकराता के हाजा, दसऊ, मलेथा गांव के किसानों को खेत में प्रशिक्षण दिया गया। कृषि वैज्ञानिक डॉ. भूपेन्द्र खड़ायत ने बताया कि जौनसार क्षेत्र के किसान खेतीबाड़ी में काफी मेहनत करते हैं। यहां अधिकाशं लोग कृषि पर निर्भर है। कहा कि ग्रामीण किसानों ने इस समय काफी मात्रा में टमाटर की खेती कर रहे हैं, लेकिन फसल में सही से कटाई-छटाई न होने की वजह से कीटों और रोगों से ज्यादा प्रभावित हो रही है। इस प्रशिक्षण में हाजा के काश्तकार शूरवीर नौटियाल का कहना है सरकार की यह पहल किसानों के हित में है और किसानों की आय ...