सोनभद्र, जून 1 -- डाला, हिन्दुस्तान संवाद। हाथीनाला थाना क्षेत्र के गड़दरवा में मक्के के खेत में पशु चरने के मामले को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें तीन लोग घायल हो गए। हाथीनाला पुलिस दोनो पक्षों की तहरीर पर छह लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करके आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है। हाथीनाला थाना क्षेत्र के गड़दरवा में शनिवार की सुबह अंकित मौर्या ने अपने पशुओं (बैल)को चरने के लिए छोडा था। चरते चरते उसके पशु नंदलाल पुत्र स्व बासदेव चेरो के खेत मे चले गए। फसल नुकसान का आरोप लगाकर नंदलाल ने अंकित मौर्या के पशुओं को बांध लिया। नंदलाल ने कहा कि मेरे फसल का नुकसान देकर अपने पशुओं को ले जाओ। इसको लेकर दोनो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट में अंकित मौर्या के मुताबिक मां लक्ष्मी देवी और बहन रेखा देवी को चोटें आई और नंदलाल चेरो के मुताबिक उन...