काशीपुर, सितम्बर 30 -- काशीपुर। खेत में पशु छोड़ने का विरोध करने पर दो भाईयों ने एक किसान के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आदर्श नगर, निवासी प्रवेंद्र ने पैगा चौकी पुलिस को तहरीर देकर कहा कि उसके पिता 27 सितंबर को ग्राम बांसखेड़ा स्थित खेत पर गये थे। आरोप लगाया कि चंद्रप्रकाश और चेतराम पुत्र मुकंदराम ने फसल खराब करने की नियत से अपने पशु खेत में घुसा दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...