सोनभद्र, जनवरी 7 -- म्योरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के पड़री ग्राम पंचायत के बराईडाड़ टोले में बुधवार को खेत में पशु चराने से मना करने पर युवक पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। म्योरपुर ब्लाक के पड़री गांव के बराईडाड़ टोला निवासी रामनंदू यादव ने बताया कि गांव के ही कुछ लोग अक्सर उनके अरहर के खेत में अपने पशु छोड़ देते थे। बुधवार को भी आधा दर्जन से अधिक पशु खेत में चर रहे थे। इसे देखकर उनका 18 वर्षीय पुत्र राजू मना करने गया। इस पर कहासुनी शुरू हो गई। आरोप है कि इसी दौरान आवेश में आकर एक युवक ने राजू के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद डायल 112 की मदद से घायल को सीएचसी म्योरपुर पहुंचाया गया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. पीएन सिंह ने बताया कि युवक के सिर में गंभी...