बिजनौर, जून 9 -- क्षेत्र के गांव शाहदपुर गुलाल में पशुओं को खेत में घुसाने से मना करने पर चार भाइयों ने मिलकर मारपीट की। गांव शाहदपुर गुलाल निवासी चोखे सिंह पुत्र नत्थु सिंह ने रिपार्ट दर्ज कराई कि रविवार की शाम को वह अपने खेत पर सिंचाई कर रहा था कि तभी उसके गांव के ही रणवीर पुत्र स्वनाथ सिंह व विकुल सिंह, सिकुल सिंह व हर्ष कुमार जो गायों का व्यापार करते हैं। कुछ गायों को पकड़कर जगंल की तरफ ला रहे थे जब वह उसके खेत में नुकसान करते जा रहे थे। उसने नुकसान के लिए टोक दिया तो सभी ने एकराय होकर उसके साथ मारपीट की। शोर मचाने पर गांव के कुछ लोग आ गये तो वह लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...