हाथरस, अगस्त 5 -- हाथरस। कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव गढौआ निवासी युवक अचेत हालात में खेत में पड़ा मिला। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराया और फिर परिजन शव लेकर घर चले गए। सासनी के गांव गढ़ौआ निवासी 45 वर्षीय किसान राजकुमार पुत्र गिर्राज सिंह सोमवार को अपने घर से खाना खाने की बात कहकर खेत चला गया। देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उन्हें खोजना शुरू कर दिया। काफी तलाश के बावजूद भी उनका कहीं पर पता नहीं चला। इसी बीच शाम को सठिया की तरफ से आ रहे कुछ ग्रामीणों को राजकुमार खेत में बेहोश पड़ा नजर आया। इसकी सूचना लोगों ने राजकुमार के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर आ गए और कोतवाली पुलिस को भी सूचना दे...