लखनऊ, फरवरी 13 -- बिजनौर के माती स्थित खेत में बेहोशी की हालत में मिले किसान मनोज कुमार (40) की दो दिन बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। परिवार वालों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। माती निवासी वंश ने बताया कि पिता मनोज कुमार नशे के आदी थे। मंगलवार सुबह पिता खेत गए थे। दोपहर में भाई प्रमोद खेत पर पहुंचा तो देखा कि पिता मनोज बेसुध पड़े थे। उन्हें इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले गए। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिवार में पत्नी आरती व तीन बच्चे हैं। इंस्पेक्टर बिजनौर के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...