लखीमपुरखीरी, सितम्बर 29 -- थाना मैलानी क्षेत्र के गांव महरताला में भाजपा बूथ अध्यक्ष की केले के खेत में संदिग्ध हालत में लाश मिली। उसके पास ही कीटनाशक की डिब्बी पड़ी मिली थी। पुलिस प्रथम दृष्ट्या जहर खाकर आत्महत्या की आशंका जता रही है। मृतक की पहचान 41 वर्षीय अमित कुमार सिंह पुत्र विमलेंद्र सिंह के रूप में हुई। बताते हैं कि शनिवार दोपहर लगभग एक बजे वह घर से किसी काम से निकला था। देर शाम उसके चाचा अमरेंद्र सिंह खेत देखने पहुंचे तो खेत की मेड़ पर स्कूटी खड़ी मिली। शंका होने पर उन्होंने परिजनों को बुलाया। छानबीन करने पर अमित सिंह केले के खेत में अचेत अवस्था में पड़ा मिला। उसके पास से एक जहरीली कीटनाशक डिब्बी बरामद हुई और उसके पैर भी बंधे थे। परिजन तुरंत उसे गोला सीएचसी ले गए, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान अमित की मौत ...