शामली, दिसम्बर 3 -- गन्ने के खेत में हरियाणा के पानीपत जिले के गांव राणा माजरा निवासी एक युवक का गोली लगा शव मिलने से सनसनी फैल गई। पास में ही तमंचा पड़ा मिला। मृतक के परिजनों ने चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही तमाम बिंदुओं पर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस जांच की बात कह रही है। बुधवार प्रात: करीब 11 बजे क्षेत्र के गांव भूरा-बराला मार्ग पर भूरा के जंगल में किसान पवन शर्मा के गन्ने के खेत में एक युवक का गोली लगा शव पड़ा हुआ मिला। सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मृतक के पास ही तमंचा भी पड़ा था, जिसमें खोखा कारतूस फंसा था। मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड व एक बाइक की आरसी से उसकी शिनाख्त परवेज निवासी गांव राणा माजरा थाना सनौली जनपद पानीपत ह...