लखीमपुरखीरी, जून 21 -- खमरिया थाना क्षेत्र के दरिगापुर गांव के बाहर खेत में युवक का शव बरामद हुआ। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में खुदकुशी के लिए उकसाने का मुकदमा खमरिया थाने में दर्ज किया गया है। थाना क्षेत्र के दरिगापुर गांव में 22 वर्षीय इंद्रेश पुत्र छोटेलाल का गौतम का शव शुक्रवार की सुबह बरामद हुआ। शव उसी के खेत मे बने मचान से चंद कदमों की दूरी पर पड़ा था। ग्रामीणों ने शव देखा तो वहां परिजनों समेत लोगों की भीड़ जमा हो गई। बताया जाता है कि इंद्रेश की करीब तीन महीने पहले शादी हुई थी। जिसके बाद से उसके घर में विवाद की स्थिति बनी हुई थी। घर में आए दिन होने वाले झगड़ों से बचने के लिए इंद्रेश अपनी पत्नी और पिता के साथ अलग रहने लगा था। बावजूद इसके विवाद की स्थितियों में बदलाव ...