शामली, फरवरी 25 -- क्षेत्र के गांव पुरमाफी में पचास वर्षीय किसान का संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगा शव खेत में मिला। घटना की सूचना परिजनों द्वारा पुलिस को दी गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। किसान के शव के पास ही तमंचाा पड़ा मिला। किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।वहीं पुलिस किसान द्वारा आत्महत्या की आशंका जता रही है। मंगलवार की सुबह क्षेत्र के गांव पुरमाफी में किसान का गोली लगा शव खेत में मिला। किसान का गोली लगा शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। जिसके बाद शव की पहचान ग्रामीणों द्वारा आजाद उम्र पचास वर्ष पुत्र महावीर सिंह के रुप में हुई।मृतक के भाई धर्मेन्द्र सिंह द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिज...