आगरा, अप्रैल 19 -- सोरों इलाके के गांव कादरबाड़ी के समीप गांव पिलोसर में शुक्रवार की शाम एक घुमंतू सांड़ को काबू करने में लगे ग्रामीणों द्वारा सरिया प्रहार कर घायल करने का वीडियो सोशल नेटवर्किंग पर वायरल हुआ है। सांड़ के शरीर में लोहे की सरिया आर-पार होने से सांड़ बेकाबू हो गया। उसके रौद्र रूप देख रस्सी से बांधकर काबू करने में लगे ग्रामीण भाग निकले। बाद में सांड़ भी हिंसक होकर खेतों की ओर भाग गया। पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच करने में जुटी है। शाम को एक वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो में कई ग्रामीण सांड़ के सींगों में रस्सी बांधकर उसे काबू कर खेतों से बाहर ले जाने का प्रयास करने में लगे नजर आ रहे हैं। इसी जद्दोजहद में किसी ने सांड़ के पेट में लोहे की सरिया घुसा दी, जिससे सरिया आर-पार हो गई। इससे सांड़ घायल हो गया और बेकाबू ह...