औरैया, नवम्बर 7 -- थाना अछल्दा क्षेत्र के वंशी गांव में शुक्रवार को खेत में अचानक एक बड़ा अजगर निकल आने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। खेत की तरफ गए लोगों ने जब अजगर को रेंगते देखा तो वहां अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए डायल 112 और वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में पड़े अजगर को सुरक्षित पकड़ा। बाद में उसे उपचार के लिए ब्लॉक परिसर स्थित पशु चिकित्सालय में लाया गया, जहां पशु चिकित्सक डॉ. सौरभ ने उसका प्राथमिक उपचार किया। उपचार के बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने अजगर को अपने साथ लेकर सुरक्षित स्थान पर छोड़ने की व्यवस्था की। घटना के बाद क्षेत्र में अजगर को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...