बिजनौर, जून 9 -- गांव भरैरा निवासी किसान धर्मेन्द्र कुमार ने गन्ने की फसल पर तितली की रोकथाम के लिए यूरिया का स्प्रे कर दिया था। किसान का करीब 20 बीघा गन्ना जल गया था। जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया और कृषि वैज्ञानिक केके सिंह किसान के खेत पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया ने कहा कि किसान ने अपने गन्ने पर यूरिया का ओवरडोज स्प्रे कर दिया है। गन्ने का तना हरा है और पत्ती सूख गई है। किसान अपनी फसल पर पानी देगा तो गन्ने की फसल ठीक हो जाएगी लेकिन उत्पादन प्रभावित होगा। जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह ने तेवतिया ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है किसान ने कोई दवाई का स्पे्र भी किया है लेकिन दवाई के स्प्रे के लिए किसान मना कर रहा है। किसान से कहा गया है कि पानी के अलावा किसी भी दवाई का स्प्रे गन्ने की फसल पर न ...