नोएडा, अक्टूबर 9 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जेवर क्षेत्र के जेवर खादर गांव में खेत की चारदीवारी करने को लेकर विवाद हो गया। बुजुर्ग ने दीवार बनाने का विरोध करने पर आरोपियों ने उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जेवर खादर गांव के रहने वाले बुजुर्ग विक्रम सिंह की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। विक्रम सिंह ने पुलिस को बताया कि वह रविवार को अपने खेत की तरफ जा रहे थे। इसी बीच उन्होंने देखा कि ओमकार खेत की चारदीवारी करवा रहा था। यह दीवार बुजुर्ग के खेत की तरफ करवाई जा रही थी। इसका उन्होंने विरोध किया तो आरोपी ओमकार ने अपने भाइयों को बुला लिया। इसके बाद बुजुर्ग पर हमला किया। बुजुर्ग के परिवार के लोग बीचबचाव में पहुंचे तो आरोपियों ने लाठी...