संभल, नवम्बर 15 -- रजपुरा क्षेत्र के मोलनपुर डांडा गांव में शनिवार दोपहर अचानक उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब किसानों ने गेहूं के खेत में एक बड़ा अजगर सरकते हुए देखा। खेतों में काम कर रहे किसानों ने जब सर्प की हरकत महसूस की तो उन्होंने शोर मचाकर आसपास के ग्रामीणों को बुला लिया। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई, जिससे कुछ देर के लिए खेतों की ओर आने-जाने वाला रास्ता भी जाम हो गया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। भीड़ अधिक होने और लोगों के मोबाइल से वीडियो बनाने के कारण टीम को सर्प तक पहुंचने में थोड़ी दिक्कत हुई। वनकर्मियों ने लोगों को सुरक्षित दूरी बनाने की अपील की और करीब आधे घंटे की कोशिश के बाद अजगर को बिना किसी नुकसान के पकड़ लिया। वन क्षेत्राधिकारी बृज मोहन सिंह ने बताया कि अजगर पूरी तरह शांत स्वभाव का थ...