बिजनौर, नवम्बर 22 -- थाना क्षेत्र के ग्राम में ट्रैक्टर से खेत जोत रहे एक किसान ने दूसरे खेत में खुले आम गुलदारों को खिलंदड़ी करते देख किसानों में खौफ हो गया। किसान ने गुलदार की वीडियो बनाकर वायरल कर दी। खेतों में गुलदार के घूमने से ग्रामीणों ने सुरक्षा हेतु वन विभाग अधिकारियों से पिंजरा लगाने उन्हें पकड़कर कही और जंगल में छोड़े जाने की मांग की। नगीना नहटौर मार्ग स्थित ग्राम बघाला निवासी सरदार साहब सिंह अपने घर के निकट ट्रैक्टर से खेत जोत रहा था, कि तभी अचानक एक ईख के खेत से एक के बाद एक तीन गुलदार दिखाई दिए। जिनको देख सरदार साहेब सिंह डर से सहम गया। जिसके बाद उसने ट्रैक्टर के एक्सीलेटर से आवाज तेज कर दी। शोर को सुनकर तीनों गुलदार भागने लगे। इसी बीच साहब सिंह ने तीनों गुलदार की वीडियो बना ली। साहब सिंह द्वारा खुले खेतों में गुलदार घूमने क...