महाराजगंज, सितम्बर 19 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। परसामलिक क्षेत्र के ग्राम विषखोप टोला पेडारी में धान के खेत में दवा छिड़काव कर रहे 40 वर्षीय एक किसान को जहरीले सांप ने डंस लिया। आनन-फानन में उसे रतनपुर सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने 30 30 स्नैक्स वायल लगाया। फिर भी हालत में सुधार न होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पेडारी निवासी विनोद चौधरी पुत्र शंकर (40) अपने धान के खेत में दवा छिड़काव करने गया था। बताया जा रहा है उसी दौरान उसका पैर एक जहरीले सांप पर पड़ गया। सांप ने उसे तीन बार डंसा। हालत नाजुक देख परिजन आनन-फानन में उसे लेकर सीएचसी रतनपुर पहुंचे। यहां से स्नैक्स वायल लगाने के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...