लखीमपुरखीरी, जुलाई 12 -- थाना मोहम्मदी क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गांव में एक किसान अपने खेत में दवा डालते समय बेहोश हो गया। इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। अमीरनगर क्षेत्र के मोहिद्दीनपुर निवासी 19 वर्षीय सचिन कुमार यादव पुत्र सुरेंद्र पाल यादव अपने खेत में खड़ी फसल में दवा का छिड़काव कर रहा था। दवा डालते समय अचानक वह बेहोश होकर गिर गया। साथ में मृतक के चाचा वीरपाल यादव भी दवा का छिड़काव करा रहे थे। सचिन को गिरता देख वह दौड़कर उसके पास पहुंचे और उसे उठा कर खेत से बाहर निकाला और परिजनों को सूचना दी परिजन अपने निजी वाहन से उसे बेहोशी की हालत में डॉक्टर के यहां ले गए, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जवान बेटे की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया लगभग 12 वर्ष पूर्व मृतक के पिता का देहा...