एटा, अगस्त 16 -- खेत पर दवाई लगाते हुए कीटनाशक दवाई से तीन लोगों की हालत बिगड़ गई। एकत्रित लोगों ने तीनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। पीआई के माध्यम से नगर पुलिस को सूचना दी गई है। कोतवाली देहात के गांव विजौरी निवासी मनोज, जगदीश, धर्मेन्द्र को शुक्रवार शाम को मेडिकल कॉलेज लाया गया। घरवालों ने बताया कि खेत पर कीटनाशक दवाई डाल रहे थे। इसी समय अचानक तीनों की हालत बिगड़ गई। घरवालों ने बताया कि कीटनाशक दवाई डालते समय हालत बिगड़ गई। खेत पर पहुंचे ग्रामीणों ने तीनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। पीआई के माध्यम से पुलिस को सूचना दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...