औरैया, नवम्बर 20 -- फोटो: 4 मृतक किशोर की फाइल फोटो। 5 रोती विलखती महिलाएं। 6 मृतक के घर के बाहर जुटी लोगों की भीड़। बेला, संवाददाता। थाना क्षेत्र के हरदू कुंअरपुर गांव में धान की मड़ाई के दौरान हुए दर्दनाक हादसे में किशोर की मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में शोक का माहौल है, वहीं मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार, 15 वर्षीय विकास पुत्र प्रकाश निवासी हरदू गांव कक्षा नौ का छात्र था। बुधवार को वह मजदूरी के लिए खेत में धान की मड़ाई का कार्य करने गया था। शाम करीब छह बजे काम के दौरान अचानक थ्रेसर मशीन पलट गई, जिससे विकास उसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा होते ही मौके पर मौजूद लोग घबरा गए। गंभीर हालत में ट्रैक्टर मालिक तथा किशोर की मां सुधा देवी उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज तिर्वा लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने विकास क...