बागपत, जुलाई 19 -- सावन का पावन महीना चल रहा है और ऐसे में भगवान भोले नाथ की यात्रा में अनेक रंग देखने को मिलते हैं इसी दौरान पलड़ी गांव में किसान द्वारा खेत में ट्रैक्टर से जुताई करते समय शिवलिंग निकलने से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। लोग शिवलिंग की पूजा अर्चना और जलाभिषेक करने में लग गए। दूसरी और जिस जमीन से शिवलिंग निकला है उस पर विवाद की बात भी सामने आयी है। दोघट थाना क्षेत्र के पलड़ी गांव में रहने वाला किसान अमित उर्फ़ नींटू का कांवड़ मार्ग के पास खेत है। वहीं पर ट्यूबवेल भी है जहां पर कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़िए रुककर स्नान करते हैं। अब कांवड़ यात्रा चल रही है तो कांवड़िए के रुकने के लिए खेत में पांडल लगाने को जुताई कर रहा था तो ट्रैक्टर का रोटावेटर शिवलिंग से टकराकर अचानक से रुक गया। ट्रैक्टर नहीं चला तो किसान ने जब उतरकर देखा तो उसक...