बिजनौर, जून 4 -- खेत में ट्रैक्टर घुसाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, जिसमें जमकर लाठी डंडे चलें। पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर के आधार पर कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज पुलिस मामले में जूटी। शुभम कुमार पुत्र वीरभान ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि अवनीत, दिव्यांशु, रावेन्द्र,मिलन कुमार ने वीरभान एव संजीव कुमार मंगलवार को अपना ट्रैक्टर से अपने खेत पर जा रहा था। तभी आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से गाली गलौज करते हुए दांती और लाठी डंडों से हमला कर दिया। जिसमें संजीव व वीरभान गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को चिकित्सा हेतु चिकित्सालय में भर्ती कराया। विवाद के दौरान झगड़े में फायरिंग होने की चर्चा हुई। जबकि पुलिस ने इस मामले में बताया कि फायरिंग नहीं हुई है। पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर मुकदमा चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। जबकि ...