कन्नौज, नवम्बर 9 -- फोटो 25 जिला अस्पताल परिसर में मौजूद परिजन कन्नौज, संवाददाता। खेत की जोताई करने के दौरान ट्रैक्टर चलाते समय पहिए के नीचे आने से छह वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल मासूम पिता को खेत में काम करते देख उसके पास आ गया था, इसी बीच वह हादसे का शिकार बन गया। बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव बंशरामऊ निवासी किसान राजेश दोहरे रविवार दोपहर करीब 12 बजे अपने खेत में आलू की बोआई के लिए ट्रैक्टर से जोताई कर रहे थे। इसी दौरान उनका बेटा गौरव (6 वर्ष) पड़ोसी बच्चों के साथ खेलते हुए खेत की ओर पहुंच गया। पिता को ट्रैक्टर चलाते देख वह भी ट्रैक्टर पर चढ़ने के लिए आगे बढ़ा, लेकिन तभी ट्रैक्टर का पिछला पहिया उस पर चढ़ गया। घटना इतनी अचानक हुई कि राजेश कुछ समझ ही नहीं पाए। जब तक ट्रैक्टर रोका, तब तक...