गंगापार, जुलाई 11 -- प्राथमिक शिक्षक से बिना पूछे उनकी जमीन में एक पेट्रोल पंप का ट्रांसफॉर्मर विद्युत कर्मियों ने लगा दिया। जब अध्यापक ने विरोध किया, तो विद्युत कर्मियों ने नियमित भुगतान के बावजूद अध्यापक के घर की बिजली काट दी। शिक्षक संघ ने डीएम प्रयागराज से पूरे मामले में जांच के बाद दोषी विद्युत कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मांडा क्षेत्र के नहवाई गांव निवासी विकास तिवारी प्राथमिक शिक्षक हैं। प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग पर चकमुसाही गांव के सामने उनकी कीमती जमीन और जमीन के बगल एक अन्य व्यक्ति का पेट्रोल पंप है। पेट्रोल पंप पर इलेक्ट्रिक वाहन के लिए चार्जिंग उपकरण के लिए एक ट्रांसफॉर्मर विद्युत कर्मियों ने उनके जमीन में तब लगा दी जब वे जून के अवकाश में अपनी पत्नी के साथ बाहर थे। लौटने पर जब शिक्षक ने मामले में विद्युत अधिका...