बदायूं, मार्च 1 -- बदायूं,हिन्दुस्तान टीम। उझानी क्षेत्र के गांव मानकपुर में खेत में टूटे पड़े बिजली के तार को जोड़ते समय करंट लगने से किसान की करंट लगने से मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने विद्युत निगम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की। गांव मानकपुर के रहने वाले किसान सज्जन खां 40 वर्ष पुत्र जुम्मन खां अपने खेत पर गए थे। खेत में एलटी लाइन का एक तार टूटा पड़ा था,जिससे बिजली की आपूर्ति बाधित थी। सज्जन खां ने खुद ही तार को जोड़ने की कोशिश की, लेकिन अचानक बिजली आ जाने से उन्हें करंट लग गया। करंट लगते ही वह बुरी तरह झुलस गए और मौके पर ही गिर पड़े। आसपास के किसानों ने घटना देखी तो तुरंत दौड़कर उन्हें बचाने का प्रयास किया और परिजनों को सूचना दी। परिवार वाले आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले गए, लेक...