बदायूं, नवम्बर 20 -- नाधा/दहगवां। खेत में टूटे पड़े हाइटेंशन लाइन के तार की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई। परिवार वालों ने विद्युत निगम के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस ने किसान का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव अंबियापुर में रहने वाले 40 वर्षीय हरज्ञान पुत्र बृजलाल बुधवार सुबह खेत पर गेहूं की बुआई के लिए परेवा करने गए थे। हरज्ञान खेत में पानी भरने के लिए पाइप बिछा रहे थे। इस दौरान खेत में टूटे पड़े हाईटेंशन लाइन के तार से उनका पैर से छू गया, जिससे वह करंट की चपेट में आए गए और उनकी मौत हो गई। सूचना पर परिवार वाले और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। परिवार वालों ने बताया कि जर्जर बिजली के तारों की वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं। थानाध्यक्ष सुमि...