मिर्जापुर, नवम्बर 18 -- हलिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के मतवार गांव में मंगलवार दोपहर खेत में टूटकर गिरे तार में प्रवाहित करंट से युवक की मौत हो गई। वह किसान का बंटाई पर खेत लेकर जुताई करने गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हलिया थाना के मतवार गांव 28 वर्षीय निवासी फूलेश ने गांव के ही एक किसान का बंटाई पर खेत ले रखा था। किसान का ट्रैक्टर लेकर दोपहर खेत की जुताई करने गया था। उसने देखा कि खेत में बिजली का तार टूटकर गिरा था। फूलेश डंडे से तार को हटाने लगा। उसी दौरान तार में प्रवाहित करंट की चपेट में आने से झुलस गया। चीख पुकार सुनकर पास में ही धान की थ्रेसरिंग कर रहे लोग पहुंच गए। ग्रामीणों ने झुलसे युवक के घरवालों को सूचना दी। मौके पर परिजन पहुंच गए। उन्होंने झुलसे युवक को एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया में भर...