गौरीगंज, सितम्बर 2 -- अमेठी। संवाददाता धान के खेत में गए किसान की टूटकर गिरे 11 हजार वोल्टेज विद्युत लाइन के तार की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। मुंशीगंज थाना क्षेत्र में बिजली कर्मियों की लापरवाही से एक किसान को जान से हाथ धोना पड़ा है। जानकारी के अनुसार पूरे कृतार्थ पाठक मजरे जलामा निवासी 48 वर्षीय रामदुलारे पुत्र स्व. भगोले मंगलवार की सुबह लगभग नौ बजे धान की फसल देखने गए थे। खेत में 11 हजार वोल्टेज विद्युत लाइन का तार टूटकर गिरा था। जिसे वह देख नहीं सके और करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना की जानकारी होने पर परिजन उन्हें एंबुलेंस की मदद से सीएचसी शाहगढ़ ले गए। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अ...